ध्यानम क्लासेस में पढ़ाई करने वाले कई छात्रों ने अच्छे अंकों से पाई सफलता

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल क्षेत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर के रिजल्ट में सिमरी बख्तियारपुर स्थित ध्यानम क्लासेस के कई छात्रों ने अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त कर कोचिंग सेंटर का मान बढ़ाया है।

यहां पढ़ाई करने वाले नप क्षेत्र के खम्हौती निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र बाबू साहब कुमार ने विज्ञान संकाय में कुल अंक 444 एवं सलखुआ प्रखंड के उटेशरा गांव निवासी हेमंत कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार ने विज्ञान संकाय में ही 409 अंक प्राप्त कर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र बनें। वहीं कई अन्य छात्रों ने भी सफलता प्राप्त किया।

छात्रों के सफलता प्राप्त करने पर गुरुवार को सेंटर में समारोह आयोजित कर सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। सेंटर के प्रबंधक चंदन कुमार एवं रंजन कुमार ने छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि सफल छात्र आगे भविष्य में आगे बढ़े यही कामना करते हैं।

सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों में बसंत कुमार, सुमन कुमार, निकिता कुमारी, प्रीति कुमारी, सुधांशु कुमार, ब्यूटी कुमारी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर अनुमंडल पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, वार्ड पार्षद लल्लू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।