सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के संचालक सह प्रधानाध्यापक प्रमोद भगत सहित अन्य लोगों ने दीप जलाकर किया।
मौके पर मौजूद स्कूल के संचालक प्रमोद भगत ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। साथ ही किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए।
व्यवसाई वीरेंद्र भगत ने कहा कि होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। हीरो मोटोकॉर्प के प्रोपराइटर मुन्ना भगत ने कहा कि हर वर्ष टैगोर पब्लिक स्कूल की ओर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है इसके लिए प्रमोद भगत को बहुत बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है इसे सब लोग मिलकर कर मनाएं।
इस अवसर पर डॉ. उमेश भगत, मुन्ना भगत, पप्पू भगत, श्रवण भगत, जयप्रकाश सिंह, विजय गुप्ता, शंकर भगत, रवि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।