स्कूल गाड़ी चलाने वाले पूर्व चालक व उसके पिता पर लगा मारपीट का आरोप

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला चौराहा के समीप एक निजी स्कूल के व्यवस्थापक के साथ उसके ऑफिस में घुसकर मारपीट व रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
स्कूल के व्यवस्थापक पीड़ित राजीव कुमार ने बख्तियारपुर थाना को लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत की है और अपने जान – माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बख्तियारपुर थाना को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि संजय कुमार सिंह और उसका पुत्र दोनों सोमवार को करीब बारह बजे उसके स्कूल में आया और उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगा।
आवेदन में उन्होंने कहा है कि पूर्व में उक्त व्यक्ति मेरे विद्यालय में गाड़ी चलाता था। जो चोरी करते पकड़ा गया। जिसके बाद उसे विद्यालय से हटा दिया गया। इसी बात से आक्रोशित उक्त पूर्व गाड़ी चालक ने सोमवार को विद्यालय के ऑफिस में घुसकर मारपीट करते हुए रंगदारी मांगने लगा।
जिसका मेरे द्वारा विरोध किया तो उसके जेब से तेरह हजार पांच सौ रुपया निकाल लिया और वहां से फरार हो गया। आवेदन में जान से मारने की धमकी देने की भी बात कही गई है। इधर मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।