पूर्व के भांति इस वर्ष भी यात्रा की शुरुआत कात्यायनी मंदिर परिसर से होगी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) इसी माह के 30 मार्च को होने वाले भगवान राम के जन्मोत्सव रामनवमी को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के बनमा ईटहरी प्रखंड के महारस गाव स्थित माँ कात्यायनी मंदिर परिसर में रविवार को शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रवीण कुमार ने किया।

बैठक में मौजूद आमजनों एवं युवा क्रान्ति के सदस्यों को संबोधित करते हुए युवा क्रांति के अध्यक्ष खगेश कुमार ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के मौके पर भगवान राम का शोभा यात्रा धूमधाम से निकाला जाएगा।

इस बार शोभा यात्रा में दस हजारों लोगों की शामिल होने की संभावना है। साथ ही उन्होंने कहा कि शोभायात्रा माँ कात्यायनी स्थान महारस से शुरू होगा और पहलाम, पहाड़पुर के रास्ते रानीबाग होते हुए पुरानी बाजार, डाकबंगला चौराहा सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए हाई स्कूल मैदान में सम्पन्न होगी।

बैठक में बबलू कुमार, नवीन कुमार, मनोज कुमार, जयकांत कुमार, गौतम कुमार, संतोष बढ़ई, दिलखुश कुमार, दिलखुश कुमार, सुजीत कुमार, राजा कुमार शर्मा, अमित कुमार, सुभाष कुमार, रंजीत सिंह, रणवीर कुमार समेत सभी रामभक्त मौजूद रहे।