4 देशी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस बरामद, एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
  • गिरफ्तार बदमाश विलायती सादा व पंकज यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य

सहरसा से वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा की रिपोर्ट : सहरसा पुलिस ने कोसी दियारा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए विलायती सादा व पंकज यादव गिरोह के सक्रिय अपराधी टॉप 10 की सूची में शामिल सुभाष यादव को उसके अन्य चार साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से 04 देशी कट्टा व 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

सभी गिरफ्तार बदमाश सहरसा, सुपौल, दरभंगा, मधेपुरा जिला क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम देता था। खास करके सहरसा – दरभंगा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र कोसी दियारा में एक के बाद एक हत्या, लूट सहित अन्य प्रकार के अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहता था। एसपी लिपि सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर गिरफ्तारी की जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि कुछ शातिर बदमाश महिषी थाना क्षेत्र के जोगी चौक धर्मपुर के समीप एक झोपड़ी नुमा घर में इक्कट्ठा होकर किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

प्राप्त सूचना के आलोक में सदर अंचल पुलिस निरीक्षक राजमणी की अगुवाई में सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, महिषी थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, जलई ओपी प्रभारी चन्द्रजीत प्रभाकर सहित अन्य पुलिस बलों की एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए निर्देशित किया गया।

टीम ने प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त स्थल पर पहुँचकर घेराबंदी करते हुए छापामारी की तो टाट फुस के घर के अन्दर से कुल 05 शातिर अपराधियों को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

जिन बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है उनमें बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासनी वार्ड नं 09 निवासी युगेश्वर यादव के पुत्र देवानंद यादव, विद्यानंद यादव, संजय यादव, मुरलाडीह निवासी विजय यादव के पुत्र गुड्डु कुमार, विद्यानंद यादव के पुत्र सुभाष यादव शामिल है।

गिरफ्तार बदमाश पर निम्न कांड दर्ज है।

1. 386,302,120 (बी) भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए. 26,27, 35 आर्म्स एक्ट ।

2. महिषी थाना काण्ड सं0-94 / 19, दिनांक- 26.05.2019, धारा 147, 148, 149, 341, 342, 307 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

03. कुशेश्वर (तिलकेश्वर ओ०पी०) दरभंगा थाना काण्ड सं0-102/2022, दिनांक- 17.03.2022, धारा-147, 148, 149, 341, 323, 307, 302,504,506 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट।

04. कनेरिया ओ०पी० थाना काण्ड सं0-427 / 15, दिनांक- 13.11.2015, धारा-147. 447,379,504,506 भा0द0वि०।

05. कनेरिया ओ०पी० थाना काण्ड सं0-344 / 17, दिनांक- 27.09.17, धारा 147, 148, 149,341,323,504,506 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए. 26, 27, 35 आर्म्स एक्ट ।

06. कनेरिया ओ०पी० थाना काण्ड सं0-291 / 19, दिनांक 22.07.2019 धारा-341, 323,379, 354 (डी), 506,34 भा0द0वि० ।

07. कनेरिया ओ०पी० थाना काण्ड सं0-20 / 15, दिनांक- 23.01.15, धारा 147, 341,323,307,379,504,506 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1-बी) ए, 26, 27, 35 आर्म्स एक्ट ।