बेलेने कार व बोलेरो से हो रही थी तस्करी, हथियार व गोली बरामद
  • खगड़िया-सहरसा सीमा के मैना पुल के समीप पुलिस की कार्रवाई

सहरसा से वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा की रिपोर्ट : बिहार में शराबबंदी कानून को शत प्रतिशत लागू कराने में सहरसा पुलिस तत्पर दिख रही है। लगातार सहरसा पुलिस की एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम शराब तस्करी पर लगाम लगाने की कवायत तेज कर रखी है। एक सप्ताह में लगातार दो बार टीम ने शराब के साथ तस्कर को धबोजा है।

दोनों दफे पुलिस पकड़ में आए शराब तस्कर के पास से हथियार व जिंदा कारतूस बरामद होना इस बात का संकेत दे रहा है कि अब तस्कर चोरी छुपे तस्करी नहीं बल्कि हथियार का बल भी तस्करी में लगा रहा है।

ख़ैर, एंटी लिकर टास्क फोर्स ने विदेशी शराब लदे दो चार चक्का वाहन जिसमें एक बेलेने कार एवं एक बोलेरो जीप को जब्त किया है। साथ ही मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं वाहन की तलाशी के दौरान वाहन से एक देशी कट्टा, कारतूस, 6 मोबाइल, दोनों वाहन से 18 कार्टून में बन्द 216 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है।

 

जिसकी मात्रा तकरीबन 161 लीटर बताई जा रही है। वाहन से डायरी मिला है। जिसमें शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है। उस डायरी में शराब खरीद-बिक्री से संबंधित कई लोगों का नाम दर्ज है। वहीं लेन देन का भी हिसाब है। अब पुलिस डायरी को जांच के दायरे में लाकर इस कारोबार से जुड़े नामों तक पहुंचेगी।

रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान सहरसा मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मानी ने जानकारी देते हुए कहा कि ALTF टीम के प्रभारी राजमणि को गुप्त सूचना मिली थी के दो चार चक्का वाहन से खगड़िया जिले के महेशखूंट के रास्ते सोनवर्षाराज होते भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जिले में खापाने के लिए लाया जा रहा है।

जिसके बाद जिले के काशनगर ओपी क्षेत्र के मैना पुल के समीप वाहन जाँच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में दो चार चक्का वाहन तेज रफ्तार से चली आ रही थी जिसे रोककर जांच की गई। जिसके बाद शराब लदा दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया। जिन तस्करों की गिरफ्तारी हुई है उनमें सहरसा के बटराहा वार्ड नं 16 निवासी सुमित कुमार एवं सूरज कुमार है।

जबकि महिषी थाना क्षेत्र के सरौनी वार्ड नं 2 निवासी वकील झा के पुत्र अमित कुमार एवं सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के परमिनियां वार्ड नं 1 निवासी अंशू शर्मा शामिल हैं। पुलिस गिरफ्तार चारों तस्करों को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज शराब से जुड़े मामले में अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया है।