दो हजार से अधिक बिल बकाया राशि वाले उपभोक्ता का कनेक्शन होगा विच्छेदित : एसडीओ

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) विद्युत चोरी पर नकेल कसने के लिए विभाग लगातार छापेमारी कर रही है। इस क्रम में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी के खजूरी गांव में छापेमारी दल ने दो उपभोक्ताओं को मीटर में बायपास कर विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों उपभोक्ताओं पर करीब ढ़ाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

लोगो ब्रजेश की बात

विद्युत कनीय अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खजूरी गांव में कुछ उपभोक्ता चोरी कर विद्युत उर्जा का उपयोग कर रहे हैं। खबर के आलोक में टीम गठित कर छापेमारी की गई तो खजूरी निवासी सचिन्द्र राय के परिसर में मीटर से बायपास कर विधुत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है। जिस पर कुल मिलाकर एक लाख पच्चीस हजार एक सौ पचासी रुपया का जुर्माना लगाया गया है।

वही इसी गांव में जगदीस राय के परिसर में पहुंचा तो पाया गया कि उपभोक्ता के पुत्र दयानंद राय के द्वारा विद्युत मीटर से बायपास कर विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है। जिससे विद्युत ऊर्जा की क्षति हुई है उक्त उपभोक्ता को करीब एक लाख बत्तीस हजार रुपया का जुर्माना लगाया गया है। दोनों उपभोक्ता पर केस दर्ज किया गया है।

वही सहायक विद्युत अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वैसे उपभोक्ता जिनके पास विद्युत बकाया राशि दो हजार रुपए से अधिक है उसका विद्युत कनेक्शन विच्छेदित कर दिया जाएगा। इसके लिए तीन टीम बनाया गया है। वो लगातार अपने कार्यों को अंजाम देगी।