एचएम गोलू दयाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड के एएनएम स्कूल ऑफ नर्सिंग परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को एएनएम स्कूल के प्रधानाध्यापक गोलू दयाल एवं उप प्रधानाध्यापक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जागरूकता रैली में शामिल एएनएम स्कूल के बच्चों ने लोगों से एड्स जांच कराने की अपील की।

जागरूकता रैली एएनएम स्कूल से निकल कर नप क्षेत्र के ब्लॉक चौक, रानी बाग, मालगोदाम रोड, स्टेशन चौक, मुख्य बाजार से पुनः ब्लॉक चौक होते हुए एएनएम स्कूल पहुंची। इस दौरान रैली में शामिल एएनएम नर्सिंग स्कूल के छात्रों ने बाहर से घर लौटने वाले लोगों से एड्स की जांच कराने की अपील की।

इस मौके पर एएनएम नर्सिंग स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि एड्स से बचाव को लेकर जागरूकता रैली निकालने के साथ ही नप क्षेत्र में एड्स सोसाइटी के सदस्यों द्वारा लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।