पूर्व विधायक पहुंचे जलजमाव स्थल, इंजिनियर को समस्या से कराया अवगत

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा में नगर निगम क्षेत्र के पासवान टोला वार्ड नं 17 में जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क पर नाले का पानी लगने से लोग भी चोटिल हो रहे हैं। कई बार मोहल्ले के लोगों ने विभाग को भी सूचना दी, लेकिन विभाग के लोग संज्ञान नहीं ले रहे हैं।

वहीं जलजमाव की समस्या एक दिन का नहीं है। सालों भर से ये गंदा पानी सड़क पर लगा हुआ है। यह मुख्य सड़क है, जो महाराणा प्रताप चौक से पासवान टोला होते हुए बायपास में मिलती है। बीते साल आरसीडी के द्वारा नाले का निर्माण भी किया गया था, लेकिन पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। यहां के लोगों का जीवन नारकीय है।

रविवार को पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना जलजमाव स्थल पहुंच समस्या से अवगत होते हुए निदान को लेकर इंजिनियर से बात की। उन्होंने बताया कि यह गंदा पानी वर्षों से इस रोड पर लगा हुआ है। यह आरसीडी का सड़क है। आरसीडी के लिए यह लानत है। पासवान टोला से पानी निकालने का आग्रह किया है। हम भी इस गंदे पानी की समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।