बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार की जा रही है छापेमारी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिमरी बख्तियारपुर के कनीय विद्युत अभियंता बृजेश कुमार ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 7 लोगों के विरुद्ध 2 लाख 71 हजार 3 सौ 99 रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी में सर्वप्रथम छापामारी टीम कानू टोला वार्ड नंबर 11 मनीष कुमार के घरेलू परिसर में छापेमारी किया तो उनके द्वारा मीटर से बाईपास कर विद्युत चोरी करते पाया गया। जिस पर पूर्व का विद्युत बिल बकाया सहित 42 हजार 2 सौ 76 रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

उसके बाद छापेमारी दल गायत्री नगर निवासी पूनम देवी पति प्रेम कुमार के घर छापेमारी किया । उनके द्वारा भी मीटर से बाईपास कर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया जिसपर 84 हजार 7 सौ 42 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

उसके बाद टीम गायत्री नगर के ही राजेश कुमार चौधरी के घरेलू परिसर में छापेमारी किया जबकि उन पर पूर्व में अत्यधिक बिल बकाया रहने की स्थिति में विद्युत विच्छेदन किया गया था उन पर पूर्व का बकाया सहित 35 हजार 4 सौ 21रूपए का जुर्माना लगाया गया।

उसके बाद छापेमारी दल गायत्री नगर के ही शांति भगत पति उमाशंकर भगत के घर छापेमारी किया उनके द्वारा भी मीटर से बायपास कर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। जिसपर 21 हजार 5 सौ 21रूपए का जुर्माना लगाया गया।

उसके बाद छापेमारी दल गायत्री नगर के ही आशीष कुमार पिता परमानंद गुप्ता के गैर घरेलू परिसर में छापेमारी किया तो उनके द्वारा मीटर से बायपास कर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया । जिसपर पूर्व का विद्युत बिल बकाया सहित 13 हजार 6 सौ 01 का जुर्माना लगाया गया।

उसके बाद छापेमारी दल गायत्री नगर के ही रामोतार साह पिता स्व महावीर साह के घर छापेमारी किया तो उनके द्वारा मीटर से बायपास कर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। जिस पर पूर्व का विद्युत बिल बकाया सहित 70 हजार 8 सौ 57 रूपए का जुर्माना लगाया गया।

अंत में छापेमारी दल नेपाल रोड स्थित वार्ड नंबर 21 निवासी शंकर कुमार पिता सैनी यादव के नवनिर्मित घरेलू परिसर में छापेमारी किया तो उनके द्वारा भी एलटी लाइन से तार जोड़कर विद्युत चोरी करते पाया गया जिन पर 2 हजार 9 सौ 81 रुपए का जुर्माना लगाया गया। सभी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।