सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर शराब पीकर उत्पात मचाते पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगलवार को समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए 112 पुलिस वाहन टीम और दरोगा रेखा कुमारी के संयुक्त कार्रवाई में रायपुरा पंचायत के रसूलाबाद गांव से शराब पीकर उत्पात मचाते जुम्मन नदाफ, चकभारो पंचायत के वार्ड नंबर 7 से अशोक सादा और चौथम थाना के सिसवा निवासी बेचन ठाकुर, नगर परिषद क्षेत्र के हटिया गाछी से शंभू कुमार, समस्तीपुर से विपिन चौधरी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया।

जिसकी थाना पर जांच उपरांत शराब पीने की पुष्टि की गई जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया।