सभापति प्रत्याशी दंपत्ति के पास है रायफल, स्कॉर्पियो, ट्रक और टैंकर
  • जानिए आपके चेयरमैन प्रत्याशी की सम्पत्ति का विवरण 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद चुनाव में मुख्य पार्षद बनने की ख्वाहिश को लेकर चुनावी मैदान में उतरे एक दर्जन प्रत्याशियो में से लगभग आधे दर्जन प्रत्याशी दंपति करोड़पति है। जबकि आधे दर्जन लाखपति है। वही कई प्रत्याशी दंपत्ति के पास एकड़ में जमीन है। तो कई के पास अपना चार पहिया वाहन से लेकर रायफल तक है।

रौशन आरा अपने पति मुजाहिर आलम के साथ

रौशन आरा, निवर्तमान अध्यक्ष : सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही रौशन आरा के चुनावी हलफनामे के मुताबिक अचल संपत्ति रौशन दंपत्ति के पास एक बीघा दस धुर कृषि योग्य भूमि है। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 66 लाख है। जबकि शहरी भूमि में एक कट्ठा 5 धुर है। जिसकी अनुमानित लागत 25 लाख रुपये है। रसोई एवं शौचालय सहित दो रूम का भवन भी है। जिसकी अनुमानित लागत 7 लाख रुपये है। बात करे चल संपत्ति की तो इनके पास ढाई लाख नकद जबकि 80 ग्राम सोना और 30 ग्राम सोना है। जिसकी अनुमानित लागत 4 लाख 15 हजार है। फिक्स्ड डिपॉजिट और वाहन इनका शून्य है। रौशन आरा ने जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय फ़ारबिसगंज से स्नातक की है।

प्रत्याशी मीनू लता अपने पति ललन यादव के लिए

मीनू लता, प्रत्याशी : नप चुनाव में मतदाताओं के बीच पहुंची पूर्व मुखिया ललन कुमार की पत्नी मीनू लता के हाथ मे 50 हजार नकद है। जबकि पति के हाथ मे 25 हजार नकद है। बात करे बैंक खाते की तो प्रत्याशी के खाते में साढ़े 3 लाख और पति के खाते में सवा 8 लाख की राशि है। प्रत्याशी, उनके पति और आश्रित के नाम विभिन्न 9 बैंक खातों में फिक्स्ड डिपॉजिट है। वही प्रत्याशी एवं उनके पति के नाम करीब 23 लाख 85 हजार के बॉण्ड एवं शेयर है। वाहनों की बात करे तो पति के नाम स्कॉर्पियो, ट्रैक्टर, दो ट्रक है। आभूषण में 15 लाख का सोना और 36 हजार की चांदी है। साथ ही दंपत्ति के पास एक एनपी बोर रायफल भी है। हालांकि पति ललन कुमार पर 47 लाख का ऋण भी है। दंपति के पास अचल संपत्ति में खमहौती, भौरा, अलानी एवं गोरदह मौजा में 11 एकड़ कृषि योग्य भूमि है। जिसकी अनुमानित लागत 5 करोड़ है। वही शहरी भूमि में चालीस लाख मूल्य के दो कट्ठा जमीन है। साथ ही दो कट्ठा में चार कमरा का भवन है। जो दस लाख का है। वही 4 लाख रुपये मूल्य का दो धुर 7 धुरकी मकान है। मीनू लता इंटर पास है।

फसीहा खातून अपने पति हस्सान आलम के साथ

फसीहा खातून, प्रत्याशी : नगर परिषद के चुनावी मैदान में उतरी हस्सान आलम की पत्नी फसीहा खातून को सिमरी एवं बख्तियार पुर मौजा में 25 लाख अनुमानित लागत का 3 कट्ठा 17 धुर कृषि योग्य भूमि है। जबकि पति के नाम इसी दोनो मौजा में 6 करोड़ अनुमानित मूल्य की 6 बीघा जमीन है। वही शहरी भूमि में पति के नाम 4 कट्ठा बख्तियारपुर मौजा मे 8 कमरे का एक छतदार मकान जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 करोड़ और 50 लाख का समस्तीपुर में अपना घर है। चल संपत्ति में नकद डेढ़ लाख रुपया है। जबकि फिक्स्ड डिपॉजिट और वाहन शून्य है। वही डेढ़ लाख मूल्य के सोना और 56 हजार का एक किलो चांदी है।

लल

ललिता रंजन, प्रत्याशी : पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन की माता ललिता रंजन भी इस बार नप चुनाव में अध्यक्ष पद से अपनी किस्मत आजमा रही है। ललिता रंजन के पास 15 कट्ठा कृषि योग्य भूमि है। जिसकी अनुमानित लागत 30 लाख रुपये है। शहरी भूमि की बात करे तो 3 कट्ठा 7 धुर जमीन है। जिसकी अनुमानित लागत 90 लाख रुपया है। वही दस लाख का बख्तियारपुर मौजा में भवन भी है। जिसका अनुमानित लागत 10 लाख रुपये है। जबकि नकदी सिर्फ 25 हजार है। पति – पत्नी के पास दस भरी सोना और 150 ग्राम चांदी है। जिसकी अनुमानित लागत 5 लाख 7 हजार है।

अशरफुन निंशा

अशरफुन निशा, प्रत्याशी : सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद चुनाव में दांव आजमा रही अशरफुन निशा के पुत्र के नाम एक करोड़ 68 लाख मूल्य के एक बीघा चार कट्ठा कृषि योग्य भूमि है। वही पति के नाम एक करोड़ 84 लाख मूल्य के 12 कट्ठा शहरी भूमि है। वही प्रत्याशी अशरफुन निशा के पास एक करोड़ 5 लाख रुपये मूल्य के 7 कट्ठा भूमि है। भवन की बात करे तो 5 लाख मूल्य का एक भवन है। वही नकद मात्र 31 हजार है। फिक्स्ड डिपॉजिट की बात करे तो पति के नाम 9 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट है। वही दंपत्ति के पास एक टैंकर, दो बाइक एवं दो कार है। 50 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी भी है। वही 13 लाख 88 हजार रुपये का बैंक ऋण भी है। जबकि कैश क्रेडिट के रूप में 60 लाख रुपया है। प्रत्याशी मैट्रिक पास है।

सीमा गुप्ता अपने पति विपीन गुप्ता के साथ

सीमा गुप्ता, प्रत्याशी : जदयू नेता विपिन कुमार गुप्ता की पत्नी सीमा कुमारी गुप्ता के पति के पास बख्तियारपुर, सहुरिया और सिमरी मौजा में करीब 30 लाख रुपये मूल्य के पांच एकड़ कृषि योग्य भूमि है। वही शहरी भूमि की बात करे तो करीब एक करोड़ 25 लाख मूल्य के चार कट्ठा दस धुर जमीन है। वही दो कमरों का छतदार मकान है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख है। दंपति के पास करीब दो लाख नकद और एक सफारी गाड़ी है।‌वही जेवरात की बात करे तो 125 ग्राम सोना और 600 ग्राम चांदी है।‌जो साढ़े छह लाख की है। सीमा गुप्ता बीए पास है।‌बांकि अन्य प्रत्याशी जो लाखपति है उनमें पूनम देवी, बबिता देवी, बीबी शाहीन खातून, नेहा रानी, लीला देवी, संजना कुमारी शामिल है।