नया बाजार की ओर फरार हुआ अपराधी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

सहरसा / भार्गव भारद्वाज : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के बसोना गांव निवासी स्व विशेश्वर ठाकुर की पत्नी ललिता देवी एवं उनकी पुत्री से बाइक सवार अपराधियों ने 2 लाख नकद रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया। बुधवार की दोपहर सदर थाना के निकट स्थित मुख्य डाकघर के निकट दोनों मां बेटी झोला में रुपए लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंची थी। लेकिन उनके पहुंचने तक लंच टाइम खत्म हो गया था। जिसके कारण उन्हें इंतजार करना पड़ा।

वे लोग पोस्ट ऑफिस से निकल कर चाय दुकान के निकट पहुंची। तभी थाना चौक की ओर से एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी उनके निकट पहुंचे। फिर एकाएक महिला के हाथ से झोला छीनने का प्रयास किया। महिला ने विरोध किया तो उन्हें जोरदार धक्का दिया गया। जिसके बाद वे असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। इस दौरान बाइक सवार अपराधी उनका रुपए भरा झोला छीन कर नया बाजार की ओर फरार हो गया।

सूचना पर सदर थाना पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वे पोस्ट ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधी की शिनाख्त का प्रयास कर रहे थे। पीड़ित महिला ने बताया कि एसबीआई के डीबी रोड ब्रांच से कुल 80 हजार रुपए की निकासी किया था। वही घर से भी 1 लाख 20 हजार रुपए लेकर आई थी। इस तरह कुल 2 लाख रुपए लेकर वह पोस्ट ऑफिस पहुंची थी। पोस्ट ऑफिस में भी उनका खाता था। जहां से भी उन्हें कुछ रुपए की निकासी करना था।

लेकिन जब तक वे पोस्ट ऑफिस पहुंची। तब तक लंच का समय हो गया था। सभी कर्मी बाहर चले गए थे। ऐसे में डाकघर में मौजूद लोगों ने बताया कि अब 3:30 बजे काम शुरू होगा। जिसके बाद दोनों मां बेटी पोस्ट ऑफिस के मुख्य द्वार के निकट अवस्थित चाय दुकान के निकट पहुंचे। तभी बाइक सवार दो अपराधी आया और उनसे उठा-पटक कर उनसे रुपए छीनकर नया बाजार की ओर भाग गया।

उन्होंने रोते हुए आगे बताया कि कुछ दिन पूर्व बच्ची की शादी किया था। जिसमें उन्होंने कुछ लोगों से कर्ज लिया था। जिन्हें लौटने के लिए एसबीआई से लोन सैंक्शन करवाई थी। वे सभी रुपए लेकर गांव की ओर जाने वाली थी। सभी कर्जदार का रुपैया वापस करती है। अब उन्हें कैसे रुपया वापस करेंगे।

सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी। जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी होगी