सभापति के लिए 4, उपसभापति के लिए 5 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया पर्चा
  • 55 पार्षद पद के लिए भरा नामांकन का पर्चा, पूर्व चेयरमैन ने दो पदों से किया नामांकन 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद के चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन 55 वार्ड पार्षद के रूप में, 4 अध्यक्ष पद के लिए और उपाध्यक्ष पद के लिए पांच अभ्यर्थीयो ने अपने नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनीषा सिंह के समक्ष दाखिल किया।

अंतिम दिन सभापति पद के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन की मां ललिता रंजन, मोजाहिर आलम की पत्नी निवर्तमान चेयरमैन रौशन आरा, जदयू नेता विपिन गुप्ता की पत्नी पूर्व चेयरमैन सीमा गुप्ता एवं वार्ड संख्या 8 निवासी बिजेंद्र यादव की पत्नी लीला देवी शामिल हैं।

इधर नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद बीजेपी नेता रितेश रंजन ने कहा कि वर्षों से समाज की सेवा करते चला आ रहा हूं। आगे भी अगर जनता ने मौका दिया तो और मजबूती के साथ विकास के कार्य करूंगा। सिमरी बख्तियार पुर नगर परिषद को बिहार का नंबर वन नगर परिषद बनाऊंगा। वही निवर्तमान चेयरमैन रौशन आरा ने कहा कि अपने कार्यकाल में हमने नगर पंचायत का चौमुखी विकास की हूं। आगे भी जनता – जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो बदलाव दिखेगा। पूर्व चेयरमैन सीमा गुप्ता ने कहा कि मुख्य बाजार की सड़क से लेकर जलमिनार और साढ़े तीन सौ गली की सड़कों को मैने अपने कार्यकाल पास करवाया। आगे भी विकास की रेखा खिचूंगी।

बात करें उपाध्यक्ष पद की तो प्रो संजय कुमार की पत्नी रोमा कुमारी, शबाना प्रवीण, मंजू देवी, अनिता देवी, सुलेखा देवी ने नामांकन किया। इस मौके पर प्रोफेसर संजय यादव ने कहा कि मेरे अपनी पत्नी को उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है ताकि सिमरी बख्तियारपुर का समुचित विकास हो सके।

खूब हुई बारिश : सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर में हुई मूसलाधार बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया। वही अनुमंडल कार्यालय में नामांकन कराने पहुंचे कई प्रत्याशी और समर्थक बारिश में भींग गए।

पार्षद पद के लिए नामांकन : निर्वाची पदाधिकारी अनिशा सिंह के समक्ष पार्षद पद के लिए पिंकी कुमारी, ललिता देवी, योगेंद्र शर्मा, गुड़िया देवी, डोली देवी, विनोद साह, दीपशिखा देवी, नीतू देवी, शीतली देवी, पंकज कुमार, अनिल कुमार भगत, गीता देवी, नवनीत नूतन, अशोक शर्मा, दुर्गेशय, बेचन राम, पवन केशरी, वसीउल होदा, राजेंद्र शर्मा, सुजीत कुमार, अरहुलिया देवी, राकेश कुमार, शमा परवीन, ललिता देवी, प्रियंका देवी, सिया देवी, अहिल्या देवी, संझा देवी, काजल कुमारी, मसुदन यादव।

छठू राम, सिंटू कुमार, मनोज चौधरी, अनवर, मो मुसरत हुसैन, संजुला देवी, ललन कुमार, शांति देवी, मोहन शर्मा, कुमारी दीपिका, अफसाना परवीन, निगार फातमा, तबस्सुम, शोभा देवी, राधा रमन शर्मा, सीमा कुमारी गुप्ता, कामेश्वर मुखिया, बीबी कौशर, सुनीता देवी, अनिता देवी, पूनम देवी, बीबी नसीमा खातून, मनोज चौधरी ने नामांकन किया।