सुपौल जिले के नारायणपुर गांव का रहने वाला था मृतक शिक्षक
सहरसा – भार्गव भारद्वाज : सहरसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के शंटिंग के दौरान अचानक ट्रेन की चपेट में एक शिक्षक आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय वरुण कुमार प्रभाकर के रूप में हुई है। वे पेशे से कन्या विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़ें : सहरसा से जनसाधारण व बनमनखी से जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन का होगा परिचालन
जीआरपी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव निवासी ललन कुमार प्रभाकर के पुत्र वरुण प्रभाकर किसी काम से शनिवार को सहरसा आया था। शनिवार देर रात सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस की प्लेटफार्म नंबर एक पर शंटिंग की जा रही थी।
ये भी पढ़ें : सहरसा में ट्रेन से लापता बच्चा दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर मिला
ट्रेन के कोच को बैक किया जा रहा था। शिक्षक उलटी दिशा में प्लेटफार्म नंबर एक की ओर आ रहा था। तभी प्लेटफार्म पर खड़े यात्री शिक्षक को आता देख जोर जोर से चिल्लाने लगा। तब तक शिक्षक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे वह कट गया और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। जीआरपी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक जानबूझ कर ट्रेन की चपेट में आया या अनजाने में इसकी जांच की जा रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार: सरकारी स्कूल हेडमास्टर का अपहरण, बदमाशों ने फिरौती में मांगे 15 लाख रुपये