पंजाब जाने के लिए भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन लिया फैसला

सहरसा : रेलवे प्रशासन ने सहरसा स्टेशन पर पंजाब प्रांत की ओर जाने वाले यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए सहरसा – अमृतसर के बीच एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया है।

सांकेतिक फोटो

यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.06.2022 को सहरसा से 08.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, लखमीनिया, बेगुसराय, बरौनी, बछवाड़ा, विद्यापतिधाम, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, भटनी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैन्ट, राजपुरा, सरहिन्द, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर सिटी होते हुए पांच बजे शाम अमृतसर पहुँचेगी।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान छुटा बच्चा 

इस गाड़ी में 22 सामान्य श्रेणी तथा 02 एसएलआर सहित 24 कोचों का समायोजन होगा। इस गाड़ी में यात्रा हेतु कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उम्मीद जताई जा रही है इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से यात्री भीड़ कम होगी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : VIDEO: सेना में भर्ती के लिए आई ‘अग्निपथ योजना’ पर क्यों भड़के युवा? पटना के गांधी मैदान से खास रिपोर्ट