पूर्व मुखिया राजकुमार चौधरी बनें सीपीआई के अंचल मंत्री

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा शुक्रवार को आयोजित 14वां अंचल सम्मेलन में नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कामरेड राजकुमार चौधरी को अंचल मंत्री, कामरेड बिंदेश्वरी सहनी और कामरेड रामचंद्र यादव को सहायक अंचल मंत्री एवं कामरेड अरुण सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया।

इससे पूर्व सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कामरेड ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि देश मे बेतहाशा कमरतोड़ महंगाई, भीषण बेरोजगारी बढ़ रही है। इन मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सुनियोजित तरीके से देश मे साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : पटना के दीघा घाट पर नहाने के दौरान सलखुआ के एक मजदूर की डुबने से मौत

उन्होंने कहा कि किसानों की उपज का लागत खर्च से भी कम दाम मिल रहा है। वही दूसरी ओर खाद, बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्र के दामों में भारी वृद्धि से किसान परेशान है। इस मौके पर जिला सचिव विजय यादव, विनय वर्मा, कृत नारायण सिंह, उमेश पोद्दार, योगेंद्र शर्मा, हरेराम यादव सहित अन्य मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : 3 दिन का डेटा वापस देगा एयरटेल:भोजपुर के यूजर ने उपभोक्ता कोर्ट में किया था केस, ‘अग्निपथ’ में हुई थी नेटबंदी