नगर परिषद क्षेत्र के कानूटोला चौक से डीसी कॉलेज जाने वाली सड़क में है सड़क पर जलजमाव

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डो में जलजमाव के कारण आमजन काफी परेशान है। जलजमाव का दंश झेल रहे नप अंतर्गत कानू टोला से डीसी कॉलेज जाने वाली सड़क पर नपवासियो ने मंगलवार को सड़क पर उतर कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।

इस मौके पर नपवासियो ने रोड नहीं तो वोट नहीं, पहले बनाओ रोड फिर मांगो वोट, दल – दल की जिंदगी बेकार हम सब करते वोट का बहिष्कार के जमकर नारे लगाये।‌ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय नपवासी सचिन कुमार स्वर्णकार, सतेंद्र जायसवाल, जयनारायण पोद्दार, लड्डू साह,अजय कुमार,सोनू कुमार, राजकुमार यादव, नुनूलाल साह आदि ने बताया कि घर के सामने सड़क तालाब बन चुकी है। बारिश के बाद तीन से चार फीट तक पानी का जलजमाव झेलना पड़ता है।

ये भी पढ़ें : नप प्रशासन ने मुख्य बाजार में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

वही सोमवार दोपहर बाद हुए बारिश के कारण सड़क पर नाव चलाने की नौबत आ गयी है। इस सड़क से हमलोगों को रोजाना आना – जाना रहता है। नपवासियो ने बताया कि सड़क में बड़े – बड़े गड्ढे में पानी भर जाने के कारण आये दिन लोग बाइक से गिरकर घायल हो जाते है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। नप जल्द – से – जल्द सड़क का निर्माण कर जलजमाव से मुक्ति दे। अन्यथा हम सभी चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर हो जायेंगे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : BPSC LDC result 2022: बीपीएससी एलडीसी परीक्षा के नतीजे जारी, इस लिंक से चेक करें Answer key