योजनाओं की जांच कर लौटने के दौरान पूर्वी कोसी तटबंध के भेलवा चौक के समीप की घटना
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) पूर्वी कोसी तटबंध पर सलखुआ थाना क्षेत्र के भेलवा चौक के समीप डीडीएलआर की सरकारी गाड़ी ने सड़क पार कर रहे एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची नैना कुमारी को रौंद गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आनन फानन में मासूम को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में जख्मी नैना कुमारी की मां सलखुआ प्रखंड के बगेबा निवासी रणवीर चौधरी की पत्नी ने अस्पताल में बताई कि हमारी बेटी सड़क पार कर रही थी कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नं बीआर 11 पीबी 9495 जोरदार ठोकर मार दिया। उन्होंने बताया कि गाड़ी में साहब भी बैठे थे। गाड़ी से ही बेटी को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।
इस संबंध में डीसीएलआर सौरब राज ने बताया कि अचानक बच्ची गाड़ी के सामने आ गई थी। पैर में फ्रेक्चर हुआ है। जख्मी बच्ची को अपने गाड़ी से ही अनुमंडलीय अस्पताल लाएं जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर किया मैं स्वयं सहरसा में अपनी उपस्थिति में उसका इलाज करवा रहा हूं।

चलते चलते ये भी पढ़ें : पूर्व डीसीएलआर,दो वकील सहित एक दर्जन लोगों पर कोर्ट ने लिया संज्ञान