बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव की घटना, जख्मी अस्पताल में भर्ती

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में पूर्व के झगड़ा को लेकर सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच कहा सुनी के बाद हरवे हथियार से जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनो पक्ष मिलाकर महिला व बच्चे सहित कुल 10 लोग जख्मी हो गया। सभी जख्मियो को उनके परिजनो के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।

वहीं कुछ जख्मियो को बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों के द्वारा सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में अस्पताल में इलाजरत एक पक्ष के जख्मी महम्मदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी सैनी दास ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही पिंटू दास से एक सप्ताह पूर्व मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे पिंटू दास नशे में धूत होकर घर पर आया और हमलोगो को बिना कुछ कहे गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर पिंटू दास सहित उसके परिवार वालों में भीखा दास, ललन दास, ललटू दास, नितीश कुमार, ऊरिया देवी, रूबी देवी, रीता देवी व अन्य लोगों ने लाठी डंडे व फरसा, खंती वगैरह से लैस होकर मारपीट कर जख्मी कर दिया।

वहीं मेरे अलावा मेरी पत्नी पुनिता देवी, भाई ललित दास, पुत्र रमण दास और विवेक कुमार दास भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। इधर इलाजरत दूसरे पक्ष के भीखा दास ने भी आरोप लगाते कहा कि हमलोगो के साथ मारपीट किया गया। जिसमें मैं और पुत्र पिंटू दास, पुतोहू रूबी देवी, पोता ललटु दास, पोती प्रीति कुमारी जख्मी हो गया।

2 जून 2022 को होगा भव्य उद्घाटन, आप सादर आमंत्रित हैं।