दो मेडल जीत लहराया परचम, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए अर्हता प्राप्त किया

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : देश के उतराखंड राज्य में जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में 15 मई से 21 मई के बीच आयोजित 20वीं उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में कोसी का बेटा देवांश प्रिय ने दो गोल्ड मेडल प्राप्त कर सहरसा का नाम रौशन किया है। देवांश ने 50 मीटर राइफल प्रॉन में 570 स्कोर और 50 मीटर राइफल 3 पी में 550 स्कोर बना कर सफलता का परचम लहराया।

मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री एवं उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने हिस्सा लिया।

इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य के कुल दो हजार से अधिक प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। जिसमे कोशी के लाल देवांश प्रिये ने व्यक्तिगत 2 स्वर्ण पदक जीत कर सहरसा ही नही बिहार का नाम रौशन किया। 20 वीं उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी चैंपियनशिप में 50mtr 3 पद वरिष्ठ पुरुष स्कोर 550/600 प्राप्त किया जबकि 50 mtr प्रवण स्थिति वरिष्ठ पुरुष स्कोर में 570/600 प्राप्त कर दो गोल्ड मैडल प्राप्त कर देवांश ने सहरसा का नाम रौशन किया।

देवांश को सुभाष राणा, चीफ इंडिया पैरा शूटिंग टीम के कोच से स्वर्ण पदक दे कर ओलम्पिक में जाकर उत्तराखंड का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया ।

अप्रैल के महीने में देवांश ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया जहां 4 स्थान हासिल कर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए अर्हता प्राप्त किया।आगवी 10 जून से 22 जून तक भारत चयन टीम ट्रेल्स में भाग लेने हेतु एन आर ए आई ने आमन्त्रित किया है।