दो पिस्टल, दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, तीन फरसा, चार तलवार, एक खुखरी, दो बाइक, पांच मोबाइल जब्त
  • सहरसा बस्ती स्थित लॉज में अपराध की योजना बनाते चढ़ा पुलिस के हत्थे 

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती स्थित एक लॉज नुमा मकान पर बुधवार की दोपहर भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा छापामारी किया गया। जिसमें हथियार गोली सहित तलवार, फरसा, खुखरी सहित अन्य समान बरामद किया गया है। वहीं नौ अपराधर्मी गिरफ्तार किए गए हैं।

सहरसा एसपी लिपि सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए जानकारी मीडिया से साझा की। एसपी लिपि सिंह ने बताई कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी किसी अपराध की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना का सत्यापन उपरांत सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों की टीम ने सहरसा बस्ती स्थित समीम के लॉज में छापेमारी किया।

 

छापेमारी के दौरान पुलिस को देख अपराधर्मी भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। जिनमें मो नसीम, मो अबरार, मो जैद, मो सफकत, मो हकीम, मो जफर, मो अकबर, मो सैफ अली, मो समीम जो सभी बस्ती निवासी अपराधर्मिय को गिरफ्तार किया गया है। वहीं छापेमारी के दौरान 02 देशी पिस्टल, 02 देशी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस, 03 फरसा, 04 तलवार, 01 खुखरी, 02 बाइक, 05 मोबाइल जब्त किया गया है। सभी अपराधकर्मी से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ संतोष कुमार, डीएसपी निशिकांत भारती, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, एसआई ब्रजेश कुमार चौहान, एएसआई धनबिहारी मिश्रा, मालेश्वर यादव, बिनोद मणि दिवाकर, पैंथर टीम मौजूद रहे ।

चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा : अपराध की योजना बना रहे आठ बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे