दो हजार लोगों के बीच कीट वितरण का है लक्ष्य, गुज़रात की संस्था की ओर किया जा रहा है वितरण

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड के मुबारकपुर गांव में शुक्रवार को ईशा फाउंडेशन गुजरात, फैजान ऑर्गनाइजेशन के डायरेक्टर मौलाना हबीब अहमद साहब और फिदा ए मिल्लत चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले तीन सौ पचास जरूरतमंद गरीब गुरबों, असहाय लोगों व विधवा महिलाओं के बीच रमजान इफ्तार किट का वितरण किया गया।

मालूम हो कि इस ट्रस्ट व ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा विगत चार वर्षों से हर जरूरतमंद लोगों के बीच माहे रमजान में इफ्तार राहत किट व हर मौके पर नेकी का काम बढ़चढ़ कर कर रही है। माहे रमजान के 14 में दिन मौलाना अंजर साहब मिफ्ताहि एवं सदा जामिया अल्मा हिंद के संयुक्त अध्यक्षता में तीन दिनों तक गरीब गुरुओं के बीच 2000 रमजान इफ्तार राहत की का वितरण किए जाने का लक्ष्य है।

मौलाना अंजर साहब मिफ्ताहि ने कहा कि ये ट्रस्ट व ऑर्गेनाइजेशन हमेशा गरीब परिवारों की सेवा व नेकी करना ही ईश्वर की सच्ची इबादत माना है। इनका मानना है कि गरीबों की सेवा करने से ही घर में खुशियां एवं बरकत आती है। बिहार सहित अन्य क्षेत्रों में रमजान माह में गरीब परिवारों के लिए इस फाउंडेशन की ओर से रमजान किट बांटी जाती है। वहीं इस फाउंडेशन व ट्रस्ट के द्वारा गरीब परिवार के बेटियों की निकाह कराना व उसका सारा सामान देकर नेकी करती रही है।

रमजान इफ्तार राहत किट में 18 किलो चावल, 4 किलो चना दाल, 5 किलोग्राम सरसों तेल, 3 किलो चीनी, 10 किलो आटा, 3 किलो चुरा, खजूर, लच्छा, रुआब्जा, चायपत्ती सहित अन्य सामान का राहत किट वितरण किया गया। इस अवसर पर हफीज हबीब आलम ने कहा कि रमजान का महीना पाक व पवित्र महीना है। इस महीने में कुरान अवतरित हुआ था। रमजान में लोग रोजा रखकर नेक काम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। इसी को लेकर रमजान के 14वें दिन के शुभ मौके पर गरीब असहाय लोगों को रमजान किट बांटी गई।

इसमें दो हजार लोगों को वितरण का लक्ष्य है। रमजान इफ्तार राहत कीट वितरण को लेकर क्षेत्र के मुस्लिम समाज के सैकड़ों गरीब भारी तादात में किट लेने पहुँचे। वहीं मौजूद मुखिया मसिर आलम, सैफूर रहमान, मौलाना अफसर इमाम ने अपने सम्बोधन में कहा रमजान के पाक महीने में हमेशा ऐसे लोगों की मदद करो जो अपनी पारिवारिक स्थिति के कारण से मजबूर हो। गरीब बेसहारों का सेवा करना ही सच्ची इबादत है। वहीं गांव के पंचायत प्रतिनिधियों व युवा समाजसेवी ने वितरण में बढ़चढ़कर श्रमिक योगदान दिया।

मौके पर मौलाना सैफूर रहमान नदवी साहब, शिक्षक जामे रहमानी, मसूद आलम, अंजर अली, मोबारकपुर मुखिया मसिर आलम, अबू नसर, मौलाना अफसर इमाम कादरी, अब्दुल वार्शिद, डॉ साहिद मुस्तफा, समसाद आलम, मुजाहिदुल इस्लाम, जियाउल मुस्तफा, सहित अन्य गणमान्य वितरण में अपनी सहभागिता दी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : जरूरतमंदों के बीच रमजान फूड पैक का हुआ वितरण