सीएसपी संचालकों के साथ पुलिस की बैठक में सख्त हिदायत

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना परिसर में रविवार को पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल के तीनो प्रखंड के सीएसपी संचालको के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक किया गया। बख्तियारपुर थाना के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तीनो प्रखंड सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ तथा बनमा ईटहरी प्रखंड से विभिन्न बैंक के लगभग 49 सीएसपी संचालको ने भाग लिया।

बैठक में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सहित सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार तथा बलवाहाट ओपीध्यक्ष अजित कुमार ने सीएसपी संचालको से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। आए दिनों सीएसपी संचालको के साथ हो रहे अपराधिक घटनो पर अंकुश लगाने हेतु विचार विमर्श किया गया।

पुलिस पदाधिकारी ने सीएसपी संचालको से अपील करते हुए कहा कि वे जब भी मोटी रकम लेकर जाया और आया करें तो उससे पहले पुलिस को इसकी सूचना अवश्य दें। ताकि पुलिस सुरक्षा मुहैया करा सकें। उन्होंने कहा कि नकदी रकम लाने व ले जाने में गोपनीयता बरतना अतिआवश्यक है। सूचना देने पर पुलिस आपको आपके केन्द्र तक पहुंचा देगा।

मौके पर सीएसपी संचालक देवेन्द्र कुमार, ललित कुमार, रूपेश कुमार, वीणा देवी, नीरज कुमार, मंटु यादव, संजीव कुमार, मिथुन कुमार, दशरथ राय, महबूब आलम, राजू राजा व अन्य तीनो प्रखंड के सीएसपी संचालक मौजूद थे।