संध्या गस्ती के दौरान सलखुआ पुलिस ने मुसहरनिया गांव से किया गिरफ्तार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती – बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना क्षेत्र के मुसहरनिया गांव स्थित गुमटी के समीप अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। दोनो बदमाश आपस मे सगे भाई है जो बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सरोजा पंचायत के रामपुर पड़राही गांव का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से दो देशी कट्टा एवं दो ज़िंदा गोली बरामद किया गया।

इस संबंध में सलखुआ थाना के पुअनि सतेन्द्र कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूरे मामले पर सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान दूरभाष पर ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी कि दो बदमाश अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना मिलते ही सलखुआ पुअनि सतेंद्र कुमार सदलबल के साथ मुसहरनिया गांव पहुँच पकड़े गए दोनों बदमाश को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश से पूछताछ उपरांत उसकी पहचान सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अन्तर्गत्त पड़रिया गांव निवासी सदानंद यादव के पुत्र 38 वर्षीय मुकेश कुमार यादव व 22 वर्षीय विकाश कुमार के रूप में हुई। दोनों बदमाशों को आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत भेजा गया।

चलते चलते ये भी पढ़ें : पुलिस छापेमारी में दो बदमाश गिरफ्तार, दो हुआ फरार