डीएसपी ऑफिस के पीछे स्थित नहर के समीप की घटना, जख्मी अस्पताल में भर्ती

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत डीएसपी ऑफिस के समीप स्थित नहर से दुकान बंद कर घर लौट रहे एक दवाई दुकानदार के साथ शनिवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने चाकू मार गंभीर रूप से जख्मी कर नगदी, मोबाइल सहित बाइक लूट लिया।

जख्मी दवाई दुकानदार बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के घौड़दौर निवासी मो हारूण को परिजनों ने इलाज के लिए सहरसा स्थित एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को सहरसा पुलिस जख्मी का बयान दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें : साईकिल से घर जा रहे शिक्षक के साथ बदमाशों ने हथियार के बल किया लूट

घटना के संबंध में जख्मी के पिता घोड़दौड़ निवासी मोजिब आलम ने बताया कि उसके पुत्र का मेडिकल स्टोर रानीबाग के माल गोदाम रोड स्थित होटल डायमंड के समीप है। अन्य दिनों की भांति मेरा पुत्र दुकान बंद कर डीएसपी ऑफिस के पीछे से घोड़दौड़ जाने वाली नहर के रास्ते घर वापस आ रहा था कि बटौआ बहियार के समीप तीन अज्ञात बदमाश बाइक रोक लूटपाट करना शुरू कर दिया।

इस बात विरोध मेरा पुत्र हारूण करने लगा तो उसके सीने में चाकू मार दिया। इस दौरान नगदी, मोबाइल व बाइक लूट बदमाश भाग गया। जिसके बाद जख्मी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां रविवार को सहरसा पुलिस जख्मी का बयान दर्ज कराया है।