स्टेशन चौक से पैदल मार्च कर डाक बंगला चौराहा पर सभा आयोजित

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) केंद्रीय ट्रेड यूनियन एवं रसोइया संघ के द्वारा दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन मिड-डे मील वर्कस यूनियन के तहत विद्यालयों में कार्यरत रसोइया ने विभिन्न मांगो के समर्थन में मंगलवार को हड़ताल कर रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च किया।

मार्च स्टेशन चौक से निकलकर मुख्य बाजार, शर्मा चौक, ब्लॉक चौक, डाक बंगला चौक तक गयी जहां नेपाल रोड को घंटो जामकर प्रदर्शन किया। रसोइया का मांग था मजदूर विरोधी चार लेबर कोट को वापस लिया जाय एवं सार्वजनिक उपक्रम को देश विदेशों पूंजी पत्तियों के हाथों बेचना बंद किया जाय एवं सार्वजनिक उपक्रम को निजी हाथों देना बंद किया जाय।

वही एमडीएम रसोइया को सरकारी सेवक घोषित करते हुए सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने की मांग शामिल है। मांग पत्र में कहा की रसोइया को तत्काल न्यूतम वेतन 18 हज़ार प्रति माह किया जाय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। दस महीने के बदले बारह महीने का पारिश्रमिक वेतन का भुगतान किया जाय।

इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्ष संतोष राम, प्रखंड सचिव प्रमोद ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष बिनोद यादव, उमेश चौधरी, सुबोध पासवान, समोल यादव, मीरा देवी, मालवी देवी,उषा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।