सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के हटिया गाछी स्थित रामेश्वर नाथ शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को झांकी निकाली गई।झांकी में छोटे-छोटे बच्चो के द्वारा शिव, पार्वती एवं गणेश जी का रूप धारण कर बारात निकाली गई।

बारात में कई महिला एवं पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए।गाने बाजे के साथ बारात सिमरी बख्तियारपुर के हटिया गाछी शिव मंदिर से निकल कर दुर्गा स्थान गली से होते हुए मुख्य बाजार भ्रमण करते हुए पुनः हटिया गाछी पहुंची। शिव बारात पहुंचने के बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।वही शिव बारात में डीजे की धुन पर महिला एवं पुरूष श्रद्धालु झूमते नज़र रहे। शिव बारात जैसे ही भ्रमण कर हटिया गाछी पहुंचने के बाद शिव विवाह प्रारंभ किया गया। बनारस से आये आचार्य ने वेद मंत्रों के साथ शिव विवाह की शुरुआत की जो देर रात तक चली।

इधर अस्तुति आर्य ने शिव का रूप,लक्की कुमारी पार्वती का रूप एवं अमन कुमार ने गणेश जी रूप धारण कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।वही शिव, पार्वती के साथ मंदिर परिसर में सेल्फी लेने की होर मची रही। इस मौके पर शंकर भगत, श्रवण भगत, धीरज भगत, बीरेंद्र भगत, भाजपा नेता विजय कुमार उर्फ भाई भीएस, प्रेम भगत, मिंटू भगत, मुन्ना कुमार, मुकुंद भगत, पंकज भगत, सन्नी राज, अमित जायसवाल, ओम भगत, विक्की गुप्ता, राजेश पोद्दार सहित अन्य लोग मौजूद थे।