खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : मुखिया

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और समाज में आपसी भाईचारे का विकास होता है। उक्त बातें शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर के महम्मदपुर पंचायत बरहकुरवा गांव स्थित मैदान में आयोजित 16 दिवसीय बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पंचायत के मुखिया विनय कुमार यादव ने कहीं।

इससे पहले बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सुगमा ने तरियामा को हराया। सुगमा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाया। जबाब में खेलने उतरी तरियामा की टीम ने निर्धारित 19.4 ओवर में 209 रन बनाकर आल आऊट हो गई। सुगमा टीम की ओर से सबसे ज्यादा 92 रन जफर बनाए जबकि गुलाम 74 रन एवं तीन विकेट झटके।

महम्मदपुर के मुखिया विनय कुमार यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 51 सौ रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया, जबकि उपविजेता तरियामा की टीम को ट्रॉफी एवं 25 सौ रुपये नगद दिया। इस मौके पर बीरेन्द्र यादव, बिजय कुमार, विपीन कुमार, वार्ड सदस्य सुशील कुमार, निरो यादव, सतिष कुमार, रतण कुमार यादव, ललन राम, बैजनाथ मुखिया, नंन्दन मुखिया सहित कई लोग मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता सेनानी अयोध्या मंडल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक ने किया फीता काट शुभारंभ