एक पुरानी बाजार, दूसरा मालगोदाम रोड व तीसरा दुर्गा स्थान के समीप हुई चोरी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद अन्तर्गत विभिन्न स्थानों से एक ही रात अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन बाइक की चोरी कर हड़कंप मचा दिया। हालांकि पुलिस जल्द चोर का पता लगा चोरी का उद्भेदन कर लेने का दावा कर रही है।

ब्रजेश की बात

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने सबसे पहले पुरानी बाजार स्थित रामचन्द्र भगत के दरवाजे पर लगा सुपर स्पेलेंडर गाड़ी नं बीआर 19 एम 7495 की चोरी कर लिया। उसके बाद माल गोदाम रोड स्थित विवेक भगत के दरबाजे पर लगे उसके दोस्त राजेश कुमार की पैशन प्रो गाड़ी बीआर 43 बी 6456 की चोरी कर लिया।

वहीं इसके बाद मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान के समीप रिषू पुस्तक भण्डार के आगे लगे दीपक कुमार की टीवीएस विक्टर गाड़ी नं बीआर 19 एन 4781 की चोरी कर लिया। तीनों पीड़ित ने बख्तियारपुर थाना को लिखित आवेदन देकर गाड़ी बरामदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि चोर का पता लगा लिया गया है जल्द चोरी की घटना का उद्भेदन कर चोर को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : शटर तोड़ मोबाइल दुकान से हजारों की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद