घटना के कारणो का नहीं हुआ खुलासा, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर मुहल्ले में बेखोफ अज्ञात हथियार से लैस बाईक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली युवक के कमर और पेट में लगी है। घटना के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

घटना के बाद परिजनों ने जख्मी युवक को ईलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां उनका गंभीर अवस्था में ईलाज चल रहा है। घायल युवक का नाम संदीप कुमार है जो विद्यापति नगर वार्ड-19 का रहने वाला बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : भाई के साथ कोचिंग जा रहे छात्र को अपराधियों ने गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। अबतक घटना में स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है, पुलिस तफ्तीश कर रही है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : जल्द आ रही है 100km की टॉप स्पीड और 150km रेंज वाली धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत