तकनीकी अड़चन दूर होते ही बाईपास लाइन निर्माण का कार्य होगा शुरू

सहरसा / भार्गव भारद्वाज : बरहरा कोठी से बनमनखी के बीच सीआरएस पूरा होने के बाद देर शाम सहरसा जंक्शन पहुंचे समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय सहरसा रेलवे स्टेशन से कारू खिरहरी होल्ट तक बाईपास लाइन निर्माण कार्य में कुछ तकनीकी अड़चन आ रही है। जिसे जल्द दूर कराने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

डीआरएम ने कहा कि छोटी-छोटी कमियां है। जिसे दूर किया जाएगा। बस स्टैंड खाली करने के पूछे गए सवाल पर उन्होंने बताया कि न्यायिक प्रक्रिया है। उसी तरह से चलाई जाएगी। अभी उसके विषय में कुछ भी कहना संभव नहीं है। पेपर वर्क जिस तरह से हो रहे हैं। उसी तरह से वह खाली होगा।

सहरसा रेलवे स्टेशन से कारू ख़िरहरी होल्ट के बीच नई लाइन बिछाने का प्रपोजल है। उसका पूरा ज्योमैट्रिक ऐसी है कि किस तरह से कारू ख़िरहरी होल्ट तक नई लाइन को जोड़ा जाए। जांच हो रही है कि किस तरह से वह जुड़ेंगे। जब हम कुछ करने का प्रयास करते हैं। तो लाइन छोटी पड़ जाती है। कुछ इस तरह की परेशानी सामने आ जाती है। इसे हल करने का प्रयास किया जा रहा है। जैसे यह हल होगा। वैसे ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि इंजन में आया हूं। सभी छोटी-बड़ी चीजों को ट्रैक पर देखा जा रहा है। उसे नोट किया जा रहा है। पिछले दफे स्टेशन को देखा गया था। सहरसा से गढ़बरुआरी तक 10 फरवरी को इलेक्ट्रिक ट्रायल है। जिसे पूरा करने के लिए पहुंचे है। दूसरे वाशिंग पिट का निरीक्षण किया जाएगा। काम शुरू कर दिया गया है।

वही उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म 3, 4 एवं 5 की लंबाई बढ़ा दी गई है। लाइन की तो लंबाई बढ़ा दी गई है। लेकिन ट्रेनों को रखने में दिक्कत हो रही है। इसकी जानकारी है। हम लोग काफी कैपेसिटी से चला रहे हैं। अगले महीने सहरसा से बिहारीगंज के बीच नई ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलते हैं।

फिर देर शाम डीआरएम संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ लॉबी सहित दूसरे वाशिंग पिट सहित कई जगह का निरीक्षण किया। डीआरएम के निरीक्षण के देखते हुए सभी रेलकर्मी चुस्त दुरुस्त अवस्था में नजर आए वहीं स्टेशन से लेकर आसपास साफ सफाई का बेहतर ख्याल रखा गया था।