22 में से 11 परीक्षा केंद्र लड़कियों के लिए बनाया गया है, 17 से 24 फरवरी तक होगा परीक्षा

सहरसा : मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा 2022 के सफल संचालन के लिए प्रेक्षागृह में डीएम आनंद शर्मा व एसपी लिपि सिंह ने दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप ब्रीफिंग किया। डीएम ने सभी गश्ती-दल, स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा को भी पूरी तरह कदाचार मुक्त व स्वच्छ माहौल में संपन्न कराया जाना है।

इस कार्य को आप सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मिलकर बखूबी पूरा करेंगे। कहा कि परीक्षा के दौरान सभी वरीय अधिकारी भी भ्रमणशील रहेंगे। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा हो और बच्चों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसका सभी लोग पूरा ध्यान रखें। उन्होंने जिले के सभी छात्र- छात्राओं से अपील किया कि वे जितनी तैयारी किए है, उसके अनुरूप परीक्षा के लिए शांत मस्तिष्क से तैयार होकर आएं। परीक्षा में कदाचार का प्रयास उनके लिए सिर्फ परेशानी पैदा करेगा। इसलिए इस बात को मन से सभी परीक्षार्थी त्याग कर दें।

एसपी लिपि सिंह ने कहा कि 22 में 11 परीक्षा केंद्र लड़कियों के लिए बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर महिला बल और अधिकारियों की नियुक्ति की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी कोई भी ऐसा प्रयास नहीं करें, कि हमलोगों को कार्रवाई करना पड़े। इससे उनका भविष्य बर्बाद हो सकता है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए भी रणनीति बनाई गई है, ताकि लोगों को लंबे समय तक जाम में फंसने की संभावना नहीं बने।

मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए जिले में 22 केंद्र बनाए गए है, जिसमें 19 सहरसा में तथा दो सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में हैं। प्रथम पाली में 6224 छात्र और 5799 छात्रा तथा द्वितीय पाली में 6918 छात्र तथा 5726 परीक्षार्थी 17 से 24 फरवरी के बीच आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर ठाकुर समेत सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।