नौ वर्षों से नहीं मिला है वेतन, उपभोक्ता भी करते हैं गाली गलौज

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सहारा इंडिया बैंक के समक्ष नौ साल से वेतन भुगतान नहीं होने से इन लोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पीड़ित कर्मीयों ने रविवार को सिमरी बख्तियारपुर के आरजेडी विधायक यूसुफ सलाउद्दीन से मुलाकात कर एक मांग पत्र समर्पित करते हुए न्याय दिलाने कि गुहार लगाया है।

कमीशन एजेंट विवेक कुमार की अगुवाई में कर्मी ड्युोढी स्तिथ विधायक के आवास पहुंच अपनी समस्या से अवगत कराया हुए बताया कि हमलोग करीब बीस वर्षों से सहारा इंडिया में कार्यरत हैं। करीब नौ वर्षों से सहारा इंडिया एवं सेवी विवाद के चलते भुगतान लंबित पड़ा हुआ है। इतना ही नहीं जिन उपभोक्ताओं का रूपया जमा हुआ था उसको भी भुगतान नहीं मिल पा रहा है।

YOU MAY ALSO LIKE : Win or lose, AAP’s Punjab show will redefine India’s politics 

इन सब की वजह से उपभोक्ता का दवाब झेलने को मजबूर अलग से हो रहे हैं। उपभोक्ता घर पर आकर गाली गलौज करते हैं इतना ही नहीं राह चलते उपभोक्ता बेइज्जत करते नहीं रुकते हैं। भुगतान नहीं होने की वजह से कई कर्मीयों के बेटी बेटा की शादी तक बाधित हो गया है। इन लोगों ने विधायक से उपरोक्त समस्या की ओर ध्यान दिलाते हुए हस्तक्षेप करने की मांग किया है।

ये भी पढ़ें : कपड़ा व्यवसाई को गोली मारने के मामले को लेकर आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

इस मौके पर जय प्रकाश सिंह, जितेन्द्र कुमार, मो नौशाद आलम, दुर्गेश कुमार, प्रभु नारायण शर्मा, संजीव कुमार, समसीर आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।