विपिन बिहारी मिश्रा के शंखनाद और श्लोक सुनने को मिलेंगे, नामचीन कलाकारों का होगा दिखेगा जलवा
  • 1 मार्च से चार दिवसीय मटेश्वर महोत्सव की होगी शुरुआत

ब्रजेश भारती : रविवार को दोपहर दो बजे सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत बाबा मटेश्वर धाम में राजकीय बाबा मटेश्वर धाम महोत्सव को लेकर बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से न्यास समिति अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, एसडीओ अनीषा सिंह, एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।

बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर तैयारियां पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय हुआ कि चार जगहों पर बैरिकेडिंग की जायेगी। साथ ही श्रद्धालुओं के मूलभूत सुविधाओ का भी बाबा मटेश्वर धाम में इंतजाम रहेगा।

बैठक में उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, सचिव जगधर यादव, डाक एवं काँवरिया संघ अध्यक्ष मुन्ना भगत, बलवाहाट ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार, विनोद सिंह, रामोतार यादव,कृष्ण कन्हैया, धर्मवीर सिंह, रामप्रवेश राय, जितेंद्र सिंह, ललित झा, ब्रह्मदेव तांती,महेश ठाकुर, दीपक सिंह रामचन्द्र मुखिया, विनय यादव, , मो कुद्दुस, बिजली सिंह, अरविंद यादव सहित अन्य मौजूद थे।

निकलेगी शिव विवाह रथ यात्रा : सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत बलवा हाट स्थित मटेश्वर धाम में आगामी 1 मार्च से 4 मार्च तक होने वाले चार दिवसीय मटेश्वर धाम महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम में दो मार्च को विधिवत उद्घाटन उपरांत गायिका इसरत जहां अपने गायन से समा बांधेगी। वही गायन के साथ – साथ विपिन बिहारी मिश्रा के शंखनाद और श्लोक सुनने को मिलेंगे।

जानकरी मुताबिक चार दिवसीय होने वाले कार्यक्रम में एक मार्च को महाशिवरात्रि के दिन दोपहर 3 बजे शिव विवाह रथ यात्रा निकलेगी। 3 मार्च को प्रसिद्ध दिलीप दरभंगिया के गीतों पर श्रोता झूमेंगे। इसके अलावे महोत्सव में विपिन मिश्रा, राम बाबू झा, जुली झा, राधे भाय, प्रतिभा चौधरी, ज्योति प्रिया, गौरव झा, रौशन सहित छोटू एन्ड टीम कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

वही चार मार्च को कुंज बिहारी, माधव राय, अरविंद सिंह, वर्षा झा, प्रकाश झा, आयुष्मान शेखर, कंचन पांडेय व म्युजिशयन नटवर राय एन्ड टीम कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। वहीं महोत्सव को लेकर आमंत्रण पत्र का छपवाया गया है। मंत्री से लेकर अधिकारियों के शामिल होने की जानकारी दी गई है।