महाराष्ट्र जैसे राज्य में स्कूल खोलने की इजाजत मिली लेकिन बिहार में क्यों नहीं

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद अंतर्गत हाई स्कूल मैदान मे चिल्ड्रेन डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सविनय आग्रह आंदोलन की शुरुआत की गई। इस आंदोलन के पहले चरण में मंगलवार को पैदल मार्च निकाला गया। जिसमे विभिन्न स्कूल और कोचिंग के शिक्षक समेत बच्चे शामिल हुए।

यह मार्च सिमरी बख्तियारपुर हाई स्कूल मैदान से स्टेशन चौक, मुख्य बाजार, ब्लॉक चौक होते हुए डाकबंगला चौराहे पर समाप्त हुआ। इस मौके पर मार्च को संबोधित करते हुए पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि जब महाराष्ट्र जैसे राज्य में कोरोना मामलों के होने के बावजूद स्कूल खोलने के आदेश दे दिए गए हैं तो बिहार सरकार स्कूल खोलने से परहेज क्यों कर रही है।

इसलिए जल्द-से-जल्द सरकार पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खोले अन्यथा आने वाले वक्त में स्कूल खुलवाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा। मार्च में मौजूद निजी स्कूल और कोचिंग के प्रबंधकों ने कहा है कि सभी जगह दुकान, होटल एवं अन्य सभी दुकाने खुली हुई है। जबकि बच्चे स्कूल में सुरक्षित रह कर पढ़ाई करते है फिर भी स्कूल बंद है।

बच्चे को सरकार मानसिक रूप से अपाहिज बना रही है। सरकार कोई ठोस कदम उठाए नहीं तो हमलोग आंदोलन करेंगे। इस मौके पर राजीव कुमार, बिभीषन कुमार,  आशुतोष कुमार, मुकेश कुमार,  सनोज कुमार, निर्दोष कुमार, उदय कुमार, ओम प्रकाश अमर, धरिन कुमार, मुकुंद कुमार, चंदन कुमार, रामदूलार  दिलीप, चंदन  बी के, सहित कई प्राचार्य मौजूद थे।