कोशी रेंज के डीआईजी, प्रभारी डीएम सह डीडीसी, एसपी ने भी लिया चुनाव का जायजा

सलखुआ से वोटिंग का जायजा लेकर लौटे संपादक की कलम से : जिले के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में 10 वें चरण के पंचायत चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस प्रखंड क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान हुआ। अनेकों मतदान केंद्रों पर लंबी कतार रहने पर देर शाम तक मतदान प्रक्रिया चलती रही। शाम तीन बजे तक 56.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। लेकिन अंततः 71.97 मतदान होने की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने दी है।

वहीं इससे पहले कोशी रेंज के डीआईजी एल.एम.प्रसाद, एसपी लिपि सिंह, प्रभारी डीएम सह डीडीसी शाहिला हीर, एसडीओ अनीषा सिंह, एसडीपीओ इम्तियाज अहमद, सलखुआ थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों के निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। प्रखंड क्षेत्र में कुल मिलाकर कर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।

वहीं डीआईजी व एसपी ने कहा कि सभी जगह शांतिपूर्ण भयमुक्त माहौल में मतदान कार्य संपन्न हुआ। चुनाव कराने के लिये पेट्रोलिंग पार्टी को चप्पे चप्पे में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिये पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी सहित सुरक्षा बलों को तैनात किया गया । पूरे क्षेत्र से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नही है।

प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। खासकर पुरुष की अपेक्षा महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली। उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसपुर परिसर में पांच मतदान केंद्र रहने से मतदाताओं की ज्यादा भीड़ देखी गई।उर्दू मध्य विद्यालय फेनसाहा के दो बूथ तथा एनपीएस के एक बूथ पर अल्प संख्यक महिला मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से ही लगी रही।

मध्य विद्यालय सलखुआ बालक परिसर के दो मतदान केंद्र पर एसडीओ व डीएसपी बहुत देर तक रूककर विधि व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। सलखुआ बाजार स्थित मिडिल स्कूल व हाई स्कूल के चार मतदान केंद्र पर एसपी व एसडीओ पहुंचते ही लाइन में लगे मतदाताओं के जेब में रखे मोबाइल की जांच पुलिसकर्मियों द्वारा किये जाने पर वोटरों में कुछ देर तक अफरा तफरी मच गई।मोबाइल धारक वोटर लाइन से निकलकर भागने लगे।

कुछ को पुलिस ने मोबाइल जप्त कर कड़ी फटकार लगाई। प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर वृद्ध मतदाताओं को बाइक,बैटरी रिक्शा, लाठी व कंधे के सहारे मतदान केंद्र पर लाते देखा गया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नुजहत सुल्ताना ने प्रखंड क्षेत्र में कुल 71.97 प्रतिशत मतदान होने का दावा की।