पैक्स अध्यक्ष की अगुवाई में तेलियाहाट बाजार में किया गया प्रदर्शन व पुतला दहन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों खाद बीज की जमकर कालाबजारी की जा रही है। किसान खाद व बीच के लिए दुकान दर दुकान भटक रहे हैं। प्रशासनिक दावें सिर्फ कागजों तक सीमित है। किसानों का दोहन हो रहा है।

उक्त बातें सोमवार को बनमा ईटहरी प्रखंड के तेलियाहाट बाजार में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महारस पंचायत के पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने कहीं। दर्जनों किसानों के साथ किसानों की समस्या को लेकर पुतला दहन कर विरोध कर रहे पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि जल्द से जल्द सहकारी समिति को खाद बीज उपलब्ध कराया जाए ताकि समस्या का समाधान हो सके।

प्रदर्शनकारियो ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी भी किया। वहीं पुतला दहन कार्यक्रम के बाद चार सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा‌। मौके पर रौशन, नीतिश कुमार, छोटू, सिकेन्द्र यादव, केशव यादव, विकास यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।