सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर में विजयादशमी उत्सव धूमधाम से मनाया। स्वयं सेवकों ने घोष दल के साथ पथ संचलन निकाला जो सिमरी बख्तियारपुर के पुरानी बाजार से मुख्य बाजार होते हुए स्टेशन चौक पहुंची। यहां बौद्धिक व प्रार्थना की गई। मुख्य शिक्षक के संचालन में अमृत वचन, सुभाषित, व्यक्तिगत गीत, सामूहिक गीत तथा भारत माता की प्रार्थना की गई।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजयादशमी के दिन नागपुर के डॉक्टर हेडगेवार के द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि संघ 96 वर्षों का हो चला है। उन्होंने कहा कि संघ अपने दैनिक शाखा के माध्यम से स्वयं सेवकों की शक्ति में वृद्धि कर संगठित एवं चरित्र निर्माण करता है। वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा विजयादशमी अवसर पर शस्त्र पूजन किया गया।