सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा ईटहरी दो दिनों जमकर उमड़ी मेले में भीड़

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के साथ श्रद्धा पूर्वक सम्पन्न हो गया। शनिवार अहले सुबह सभी मंदिरों में स्थापित की गई मां प्रतिमा को गांजे बाजे के साथ अबीर गुलाल लगा विसर्जन यात्रा निकाल नजदीक के तालाबों में विसर्जित की गई।

हालांकि इस दौरान पुलिस के चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। भारत स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा शिविर प्रधान मो आजम अली एवं सहायक मो राजा आलम की अगुवाई में मुख्य बाजार के दोनों मंदिरों में शिविर लगार कर श्रद्धालुओं की कतारवद्ध करते नजर आए। वहीं स्टेशन चौक, पुरानी बाजार में स्थापित की गई प्रतिमा को विसर्जित की गई जबकि मुख्य बाजार में संगमरमर की मूर्ति हमेशा के लिए स्थापित है यहां से कलश का विसर्जन किया गया।

वहीं सलखुआ हाई स्कूल मैदान में स्थापित प्रतिमा को प्रखंड कार्यालय स्थित तालाब में एवं तटबंध के अंदर स्थित धाप बाजार में स्थापित प्रतिमा को कोशी नदी के डेंगराही घाट में विसर्जित की गई। वहीं बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र में भी स्थापित प्रतिमा को आसपास के नदी तालाबों में विसर्जित की गई।