एक पक्ष के मुखिया प्रत्याशी ने दुसरे पक्ष पर लगाया शराब व रूपए बांटने का आरोप

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा में पंचायत चुनाव को लेकर दो अलग – अलग मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई झड़प में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक समर्थक को पैर में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना देर रात पतरघट ओपी क्षेत्र के गोलमा पूर्वी पंचायत की है।

घायल शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने मुखिया प्रत्याशी इंद्रदेव यादव के पुत्र पिंटू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कल होने वाले चुनाव को लेकर एक पक्ष के मुखिया प्रत्याशी समर्थकों द्वारा गांव में रुपये और शराब बंटवाया जा रहा था जिसका विरोध दूसरे पक्ष के प्रत्याशी समर्थकों ने किया जिसके बाद विवाद बढ़ गया और नौबत गोलीबारी की हो गई जिसमे मनीष कुमार नामक युवक के पैर में गोली लग गई। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।