सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों में अनंत चतुर्दशी का पर्व श्रद्धा एवं भक्ति के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस दौरान मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही। मौके पर श्रद्धालुओं अनंत चतुर्दशी का पूजा कर बांह में अनंत बांधा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर रहा। रविवार को सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पूजा की तैयारी शुरू हो गयी थी। लोग सामूहिक रूप से पूजा में भाग लिया। पूजा संपन्न होने के बाद लोग अनंत डोरा अपने बांहों में बांधा।

पंडित सुबोध पांडे, विद्यानंद दुबे लाल सर ने बताया कि धन-धान्य, सुख-शांति एवं आरोग्य की प्राप्ति हेतु लोग अनंत चतुर्दशी को डोरा धारण करते है। डोरा धारण करने एवं अनंत चतुर्दशी व्रत कथा सुनने का भी विशेष महत्व है। घंटों मंदिरों में व्रत रख लोगों ने अनंत भगवान की पूजा अर्चना की।

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के दुर्गा स्थान मंदिर, बजरंगी चौक, हटिया गाछी, पुरानी बाजार आदि सार्वजनिक मंदिरों में ज्यादा भीड़ देखने को मिली। कई लोग अपने घरों में भी इस पूजा का आयोजन करते है।