नवम्बर 2017 में एसटीएफ ने हाजीपुर स्टेशन से किया था गिरफ्तार, तब से जेल में था बंद
- कोशी दियारा के दिवंगत रामानंद पहलवान का पुत्र है धर्मवीर, जेल से अस्पताल आया था इलाज को
खगड़िया : जिले के सदर अस्पताल से बदमाश धर्मवीर यादव के फरार होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है जेल में बंद धर्मवीर की तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां वह साथ में मौजूद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जेल अधीक्षक ने भी कैदी के भागने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि बंदी की तलाश की जा रही है, साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है।
कोशी दियारा क्षेत्र फरकिया के कुख्यात अपराधी दिबंगत रामानंद यादव के पुत्र धर्मवीर यादव को एसटीएफ ने वर्ष 17 के नवम्बर माह में हाजीपुर स्टेशन से गिरफ्तार किया था। धर्मवीर पर कई केस दर्ज है अन्य कई आरोपों के अभियुक्त है और लंबे समय से खगड़िया जेल में है। बताया जाता है कि उसकी तबीयत खराब होने के बाद जेल प्रहरियों के साथ इलाज करवाने के दौरान खगड़िया सदर अस्पताल भेजा गया था। लेकिन बीमारी का बहाना बनाकर जेल की दीवारों से बाहर आए धर्मवीर यादव के लिए भागने का यह बेहतर मौका नजर आया और अस्पताल में ही जेल प्रहरियों को चकमा देकर फुरर्र हो गया।
बदमाश धर्मवीर यादव के इस तरह से भागने के बाद पुलिस और जेल महकमा में हड़कंप मच गया है। अपराधी के जेल से भागने की पुष्टि करते हुए जेल अधीक्षक ने घटना की पूरी जानकारी जिले के पुलिस कप्तान अमितेश पुरी को दी है। फिलहाल, फरार बंदी की तलाश शुरू कर दी गई है। अब देखने वाली बात होगी कि धर्मवीर दुबारा पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं या फिर पिता के सुनी बिरासत की गद्दी संभाल फरकिया पर राज करेंगे। यहां बताते चलें कि बदमाशों ने रामानंद यादव की हत्या बिगत वर्ष कर दी थी।