बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के लालपुर गांव की घटना, पोस्टमार्टम से परिजनों ने किया इंकार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल क्षेत्र के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 लालपुर गांव में शुक्रवार की सुबह अपने घर के समीप ही सड़क किनारे शौच करने के दौरान पांव फिसलने से एक 4 वर्षीय बच्चे की पानी में डूबने से स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमालनगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 लालपुर गांव निवासी मो जाहिद के करीब 4 वर्षीय पुत्र मो अयान शुक्रवार की सुबह अपने घर के समीप ही सड़क किनारे शौच कर रहा था। जो कि शौच करने के दौरान उसकी पांव फिसलने से सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में लुढ़क कर गिर गया। जहां पानी में भरे गड्ढे में गिरने से डूब कर मौत हो जाना बताया जा रहा है। इस घटना की जानकारी वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल क्यूम ने देते हुए बताया कि मृतक के परिजनो के द्वारा पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया गया।

इधर मो अयान की मौत की खबर सुन परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। खासकर मृतक बच्चे के माता-पिता शहनाज खातून तथा मो जाहिद का बहुत ही रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस बावत ओपी प्रभारी मो अकमल हुसैन ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है।