जन-अधिकार पार्टी के स्थापना दिवस पर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : जन अधिकार पार्टी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जाप छात्र नेता राहिल महताब ने मंगलवार को पार्टी की स्थापना दिवस पर बनमा प्रखंड के सरबेला पंचायत में जन जागरूकता अभियान चलाया।

जहा उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बढ़ते अपराध सहित कई मामलों पर अपना विचार विमर्श कर समाज के लोगों के जागरूक किया। प्रत्येक साल की भांति इस साल भी जाप का स्थापना दिवस 31 अगस्त को मनाया गया। वही छात्र नेता ने कहा कि हमारे आदर्श राजनीतिक गुरु पप्पू यादव को इस बीच ना होते हुए। काफी असहज महसूस किया। वही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को जेल से रिहा करने की मांग मुख्यमंत्री से किया।

मौके बाकर आलम, अभिमन्यु यादव, पुनपुन यादव, राजेश यादव, नूर आलम, वकील आलम, हसन, हसमत आलम, गुलाब असरफी, इब्तिखर आलम, मो सलमान, बिट्टू, ऋषभ समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : 32MP फ्रंट कैमरा के साथ भारत में कल गर्दा उड़ाने आ रहा ये स्मार्टफोन, बेहतरीन खूबियां बना देगी ​दीवाना