46 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का प्राथमिकी किया गया दर्ज

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अवर विद्युत प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर बिजली चोरी के आरोप में 46 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं पांच हजार रुपए से अधिक बिजली बिल बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है।

विधुत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता सुशील आनंद ने बताया कि बिजली बिल व बिजली चोरी के विरुद्ध विषेश अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पांच हजार रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन साफ तौर पर काट दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के ढाई सौ उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है।

उन्होंने बताया कि अवर प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में बिजली चोरी करते 46 लोगों पर चोरी का एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें भौरआ में 23 लोगों पर, बनमा इटहरी में 8 लोगों पर, सिमरी बख्तियारपुर 8, अलानी 2, बलबाहाट ओपी में 3 लोगो पर एफआईआर किया गया है। विद्युत विच्छेदन के लिये छह अलग अलग मानव बल को प्रतिनियुक्त किया गया था। सहायक विधुत अभियंता श्री आनंद ने बताया कि बिजली बिल व चोरी के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।