कोशी नदी से जल भरकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ यज्ञ की हुई शुरुआत

ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत महम्मदपुर पंचायत के भवदेवा बिषहरी स्थान में सोमवार से नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की विधिवत शुभारंभ कोशी नदी से जलभर कर कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा के साथ हो गया।

अयोध्या से पधारे आचार्य ने विधि विधान के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण का पूजन अर्चन के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई। श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भक्तों ने गाजे-बाजे, गाड़ी घोड़ा के साथ कलश यात्रा निकाली। पूरे गांव में भ्रमण का कुंवारी कन्या व महिलाओं एवं अन्य गन्यमान्य नागरिकों ने कथा स्थल से कलश यात्रा निकाली।

ये भी पढ़ें : बाबा रघुनी स्थान में तीन दिवसीय यज्ञ का पूर्व विधायक ने फीता काट किया शुभारंभ

वही आमलोगों को यज्ञ स्थल पर आने का संदेश दिया। भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया।सप्तार्षि वेद विद्यापीठ अम्बेडकर नगर से पधारे कथा वाचक आचार्य विकाश नन्द शास्त्री का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से मनुष्य का जीवन सफल होता है और जीवन में कई खुशियां आ जाती हैं।

यज्ञ की सफलता हेतु पंचायत के मुखिया रमेश यादव, उपेन्द्र यादव, रामेश्वर यादव, विनय कुमार यादव, जितेंद्र भगत, विशुनदेव राय, अजीत यादव, विशुनदेव शर्मा, मिश्रिलाल भगत, विजय राम, शत्रुधन राय, मुकेश यादव, मुशो यादव, विनय कुमार यादव, नीतीश यादव, संजय यादव, बिरजू यादव समेत अन्य शामिल रहे।

YOU MAY ALSO LIKE : Noted Hindu seer Narendra Giri found dead in suspected suicide, ‘sacked disciple’ under lens