बदर किए गए थानों में दिन में दो पाली में लगानी होगी सुबह-शाम हाजिरी

सहरसा : बिहार पंचायत चुनाव-2021 के निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान को स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण रूप में संपन्न कराने के उदेष्य से बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के अंतर्गत आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुल आठ असामाजिक तत्वों को जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने थाना बदर का आदेश दिया है।

डीएम ने कहा है कि आगामी पंचायत चुनाव में इनकी संभावित दबंगता एवं आपराधिक गतिविधियों से स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है एवं विधि-व्यवस्था की समस्या हो सकती है। पुलिस अधीक्षक, सहरसा की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी ने बी.सी.सी.ए. वाद में अपने न्यायालय में प्रतिवादियों एवं राज्य की ओर से अपर लोक अभियोजक से सुनवाई कर थाना बदर का आदेश पारित किया है।

उन्होंने आगामी बिहार पंचायत चुनाव-2021 की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी होने तक प्रशासनिक एवं जनहित में थाना बदर किये गये संबंधित थाना में सदेह उपस्थित होकर प्रत्येक दिन 9 बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न तक एवं 5 बजे अपराह्न से 8 बजे अपराह्न तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। संबंधित थाना प्रभारी को आदेश दिया गया कि उनके थाना में तड़ीपार किये गये असामाजिक तत्व का प्रतिदिन पंजी में उपस्थिति दर्ज कराएंगे और पुलिस अधीक्षक को साप्ताहिक प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। थाना बदर की अवधि पंचायत चुनाव सम्पन्न होने तक है।

यदि वे पंचायत चुनाव की तिथि को अपना मत का प्रयोग करना चाहेंगे, तो उन्हें लिखित रूप से सूचना संबंधित थाना में व मतदान केन्द्र पर पहुंचने हेतु यात्रा रूट, चलने का समय एवं वापसी का समय अंकित कर पूर्ण ब्यौरा समर्पित करना होगा। तत्पचात ही मतदान करने हेतु प्रस्थान करेंगे। जिन आपराधिक पृष्ठभूमि के असामाजिक तत्वों को बी.सी.सी.ए. के अन्तर्गत थाना बदर किया गया है।

इन लोगों पर हुई है कार्रवाई : दिलीप यादव, बख्तियारपुर (बलवाहाट ओ०पी०) को बनगांव थाना, राजकुमार सिंह उर्फ खोखा सिंह, थाना-बिहरा को नवहट्टा थाना, मो.फिरोज बनगांव थाना को जलई ओपी, मिठु सिंह बनगांव थाना को जलई ओपी, सुदर्शन खां बनगांव थाना को जलई ओपी, पप्पु देव बिहरा थाना को नवहट्टा थाना, मनोरंजन पाण्डेय थाना बिहरा को नवहट्टा थाना, धनंजय यादव बनमा इटहरी ओपी को बख्तियारपुर थाना बदर किया गया है।