पहला दिन भगैत, दुसरे दिन अखंड रामधुनी एवं अंतिम दिन शिवधुनी का है कार्यक्रम

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती। प्रखंड क्षेत्र के रधुनी हाल्ट स्टेशन स्थित रायपुरा पंचायत के बाबा रघुनी स्थान में शुक्रवार को तीन दिवसीय महायज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव, पंचायत के मुखिया राजकुमार चौधरी, पूर्व मुखिया शंभू यादव, कांग्रेस नेता लक्ष्मीकांत शर्मा, रघुनंदन सिंह सहित अन्य फीता काट कर किया।

शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत 24 घंटे का लोक गाथा भगैत वचन कार्यक्रम के आरंभ से हुई। वही दुसरे दिन चौबीस घंटे उपरांत अखण्ड रामधुनी और उसके बाद तीसरे दिन चौबीस घंटे शिवधुनी होगी। यज्ञ स्थल पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। वहीं आसपास के लोगों की भीड़ यज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंचना शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर पृथ्वी दिवस किया गया पौधारोपण

वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव ने कहा कि बाबा रघुनी की कृपा अपरंपार है। रघुनी बाबा के कृपा से सिमरी बख्तियारपुर वासियो में सुख – समृद्धि की वृद्धि हो यही कामना करते है। बाबा रघुनी स्थान के विकास के लिए मेरी ओर से जितना हो सकेगा इसे पूर्ण करने का मैं प्रयास करूंगा।

वही मुखिया राजकुमार चौधरी ने कहा कि बाबा स्थान को जिले की सबसे बड़े स्थान के रूप में विकसित करना हम सभी का लक्ष्य है। मेरे द्वारा रघुनी स्थान तक सड़क निर्माण करा मंदिर को सड़क कनेक्टिविटी से जोड़ दिया गया है। इसके साथ – साथ रघुनी स्थान के विकास को लेकर हर मुमकिन प्रयास किया जायेगा।

ये भी पढ़ें : सहरसा : फेसबुक फ्रेंड ने झांसा देकर महिला को बच्चे संग किया अपहरण, बरामद

कांग्रेस नेता लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि बाबा रघुनी स्थान के जीर्णोद्धार के लिए मै हमेशा प्रयासरत रहा हूं और आगे भी रहूंगा। रघुनी बाबा के नाम पर ही यहां रेलवे हाल्ट का निर्माण हुआ। आज देश स्तर पर बाबा रघुनी का नाम है। हॉल्ट के विकास के लिए भी हम सभी रेल पदाधिकारियो से मिल अपनी बात रखेंगे।

बाबा रघुनी स्थान

इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष अरविंद यादव, पैक्स अध्यक्ष रंजीत यादव, केशव चौधरी, महंथ गोपाल साह, कारी लाल यादव, सुनील यादव, विमल यादव, सचिन यादव, रामचंद्र यादव, संजीत यादव, पवन जीत यादव, रोबिन यादव, जेपी यादव, रामचंद्र यादव, जनार्दन यादव, धरनी यादव, परमानंद यादव, लालो यादव, कंचन चौधरी, सुनीता देवी, रविंद्र पोद्दार, दीपनारायण यादव, कुंदन यादव, देवकी यादव सहित अन्य मौजूद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

YOU MAY ALSO LIKE : India & China finally disengage in Gogra, temporary structures removed, ‘buffer zone made’