सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक दी गई जानकारी

कोशी दियारा फरकिया से संवाददाता रिगन की रिपोर्ट : सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोशी तटबंध के अन्दर स्थित कबीरा धाप बाजार में रविवार को प्रिया डिजिटल सेवा केन्द्र पर जिला प्रबंधक रूपेश रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मौजूद सीएससी संचालकों को संबोधित करते हुए जिला प्रबंधक रूपेश रंजन ने कहा कि सीएससी पखवाड़ा चल रहा है। उन्होंने वीएलई को विस्तार से बताया कि कैसे सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड, फसल बीमा योजना, डीजी पेय योजना, प्रधान मंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, टेलीमेडिसिन को ऑनलाइन करना है। उन्होंने कहा इन योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर जागरूक करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें : एसडीओ ने डीलर व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मुफ़्त खाद्यान्न वितरण को लेकर की बैठक

उन्होंने बताया कि सभी लोग ऑनलाइन करने के साथ साथ योजनाओं के संबंध में लोगों को बताएं भी कि सरकार किस प्रकार लोगों के कल्याण के लिए योजना संचालित कर रही है। इस मौके पर रीगन कुमार, सुशील कुमार, संजीत कुमार, रौशन कुमार, मणिकांत कुमार, गांधी कुमार, शिकन्द्र साह, अमन कुमार, सुमन सौरभ के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : माइलेज की टेंशन से मिलेगा छुटकारा, घर लाएं ये जबरदस्त बाइक्स और पाएं 82 Kmpl का माइलेज